Khabar Cinema

अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा अभिनय रुस्तम (स्टार ३ )

           अक्षय कुमार ने फिर एक बार अपना लोहा मनवा लिया है, वह अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं रहे, अक्षय को कहानी से लेकर दर्शको की पसंद पर भी खरे उतर रहे हैं, अक्षय ने ही में हुए इंटरव्यू में कहा भी था की वह साल में ३/४ फिल्मे करते है, इस साल  भी अक्षय ने शुरुवात की फिल्म एयरलिफ्ट से जिसे दर्शको ने ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया, फिर रिलीज़ हुई हाउसफुल ३ और अब फिल्म रुस्तम । यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं।   
          बात करते हैं कहानी की तो नेवल अफसर रुस्तम पावरी (अक्षय कुमार) की है जो अपनी पत्नी सिंथिया पावरी (इलियाना डी क्रूज) के साथ सुखद जिंदगी व्यतीत कर रहा होता है लेकिन एक दिन उसकी दुनिया झटके से बदल जाती है जब उसे पता चलता है की उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध उसके ही करीबी दोस्त विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) के साथ हैं, इसके ठीक बाद 3 गोलियां चलती हैं और सबकुछ बदल जाता है,फिल्म की कहानी मुम्बई के मशहूर नानावटी केस से काफी मिलती जुलती है जिसकी लिखावट बहुत ही बेहतरीन अंदाज में विपुल के रावल ने की है. फिल्म को 50 के दशक में दर्शाया गया है और कोशिश भी एक अच्छी की हैं। 
       फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी हैं, फिल्माया भी काफी अच्छी तरीके से हैं ५० के दशक को दर्शाने की भरपूर कोशिश की हैं। फिल्म में कोर्ट रूम को देख आप यह कह सकते है की यह आज के युग की लग रही है । 
          अभिनय की बात करे तो अक्षय कुमार ने फिर  साबित कर दिया उन्हें चाहे जिस रोल में ढाल दो वह ढल जाने की एक उम्दा कोशिश करते हैं जो इस बार भी नज़र आई ।  इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता का किरदार भी काफी सहज है. कुमुद मिश्रा, अर्जन बाजवा और बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है । 
संगीत को तो आप पहले ही पसंद कर ही चुके हैं, कहानी के साथ संगीत भी उम्दा है । 
 
पुष्कर ओझा